Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कड़ाके की ठंड: संत की हार्ट अटैक से मौत, OPD में पहुंचे 3000 से ज्यादा श्रद्धालु

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर कड़ाके की ठंड श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी. सोमवार को केंद्रीय अस्पताल और मेला क्षेत्र के अन्य अस्पतालों…

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर कड़ाके की ठंड श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी. सोमवार को केंद्रीय अस्पताल और मेला क्षेत्र के अन्य अस्पतालों की ओपीडी में 3000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे. मे आगमन कड़ाके की ठंड के कारण सैकड़ों श्रद्धालु बीमार पड़ गए. (Mahakumbh 2025 news) 

(Saint dies of heart attack in Maha Kumbh due to extreme cold) 

मरीजों में 85 वर्षीय अर्जुन गिरि को दिल का दौरा पड़ने के कारण एसआरएन अस्पताल लाया गया था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
एसआरएन अस्पताल के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह के मुताबिक मरीज को शाम छह बजे 108 एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर लाया गया. लेकिन जांच में पता चला कि मरीज की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.

केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार कौशिक ने बताया कि सोमवार को ओ.पी.डी. 3104 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. इनमें से 262 मरीज भर्ती किए गए. इसके अलावा 37 गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया. केंद्रीय अस्पताल में 650 मरीजों की जांच की गई. इसके अलावा मेला क्षेत्र के झूंसी और अरैल क्षेत्र के अस्पतालों के मरीजों को भी एसआरएन की सुविधा दी जाएगी. 

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *