INDW vs BANW: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराया

India Women vs Bangladesh Women: महिला क्रिकेट टी20 सीरीज के दूसरे मैच   में भारत ने बांग्लादेश को  8 रनों से हरा दिया. इस जीत…

India Women vs Bangladesh Women: महिला क्रिकेट टी20 सीरीज के दूसरे मैच   में भारत ने बांग्लादेश को  8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से की अजय बढ़त हासिल कर ली है . भारत की गेंदबाजों ने लो स्कोरिंग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी. टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट और मिन्नू मणी ने 2 विकेट झटके. शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए. भारत ने पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

कैसा था बांग्लादेश का प्रदर्शन?
बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना और रानी ओपनिंग करने आईं. इस दौरान सुल्ताना 5 रन बनाकर आउट हो गई . रानी ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए. मुर्शिदा खातून ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बाए. रितु मोनी ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए. शोरना अख्तर ने 17 गेंदों में 7 रन बनाए. वहीं इन सब के बीच कप्तान निगर सुल्ताना ने 38 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फहिमा खातून और मारूफा अख्तर बिना खाता खोले आउट हुईं

कुछ इस तरह की भारतीय टीम ने जीत हासिल 
भारत के लिए दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. दीप्ति ने 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके. शेफाली ने 3 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. मिन्नू मणी ने 4 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए. अनुषा ने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया. पूजा वस्त्राकर ने एक ओवर में 10 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. 

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 19 रन ओपनर शेफाली वर्मा ने बनाए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. यास्टिका भाटिया ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 13 रनों का योगदान दिया. मंधाना ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. अमनजोत कौर ने 14 रनों का योगदान दिया. मिन्नू मणी ने नाबाद 5 रन और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 7 रन बनाए.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *