Haryana Weather : हरियाणा का अंबाला कैंट और सिटी के ज्यादातर इलाकों में आज 5 दिनों बाद बाढ़ का पानी काम हो रहा है. शुक्रवार सुबह पानी निकासी को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री ने लोगों की समस्या को सुनने के बाद आदेश जारी किए हैं.
बारिश भारी बारिश की संभावन
बाढ़ के हालात थोड़े संबले ही थे कि मौसम विभाग ने आज और कल फिर भारी बारिश होने की संभावना जता दी है.ऐसे में अंबाला वासियों की फिर चिंता बढ़ गई है. अंबाला के नग्गल एरिया की ऐसी कई वीडियो सामने आई हैं जिनमें लोगों ने अपने पशु छत पर बांधे हुए हैं. वहीं घर का सामान बाढ़ के पानी में बह रहा है.डर है कि दोनों दिन भारी बारिश हुई तो बारिश होने के कारण टांगरी नदी का जलस्तर फिर बढ़ जाएगा और फिर वही हालात पैदा हो जाएंगे.हालांकि, अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं.बता दें कि अंबाला कैंट और सिटी में ज्यादा इलाकों में बाढ़ का पानी उतर गया है.
येलो अलर्ट जारी!
मौसम विभाग के अनुसार, 14 व 15 जुलाई को अंबाला के साथ-साथ पंचकूला और यमुनानगर में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 16 जुलाई को अंबाला और पंचकूला को छोड़कर यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में येलो अलर्ट जारी है.
इन जगहों पर आ सकती है बाड़
घग्गर, टांगरी, मारकंडा नदियों के अलावा नरवाना ब्रांच और SYL का पानी आने से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके सिटी में नग्गल, मनमोहन नगर, सौंटा, धन्यौड़ा, जनसूई, मानकपुर, डडियाना, गीता नगरी, चमन वाटिका, क्लाथ मार्केट, सेक्टर-9, नदी मोहल्ला, गांधी नगर, शक्ति नगर हैं. वहीं कैंट में महेशनगर, इंडस्ट्रियल एरिया, सोनिया कॉलोनी, कमल नगर, आजाद नगर, प्रभु प्रेम पुरम आश्रम, शास्त्री नगर, रामपुर सरसेहड़ी हैं