Haryana News: हरियाणा में नए डीजीपी की तैनाती को लेकर एक बार फिर से रोक लगा दी गई है. यूपीएससी की तरफ से हरियाणा सरकार द्वारा भेजे गए अधिकारियों के पैनल में खामियां बताकर बीते मंगलवार को उसे वापस भेज दिया गया है. अब हरियाणा सरकार द्वारा नए सिरे से पैनल बनाकर यूपीएससी को भेजा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा जो पैनल भेजा गया था उसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक मनोज यादव का ब्यौरा नहीं दिया गया था. बल्कि ये लिखकर दिया गया था कि मनोज यादव डीजीपी के लिए अनिच्छा जता चुके है.
आयोग को भेजी गई एसीआर नियमानुसार वैध
हरियाणा सरकार द्वारा भेजे गए पैनल में दूसरी कमी पैनल तैयार करने के लिए आयोग को भेजी गई एसीआर नियमानुसार वैध थी. जिसका प्रमाण पत्र भी नहीं भेजा गया था. इसके अलावा पैनल में तीसरी कमी ये थी कि सरकार की तरफ वो प्रमाण पत्र भी नहीं भेजा गया जिसमें अफसरों की एसीआर में कोर्ट के निर्देश के अलावा सरकार की ओर भेजे गए निर्देश डोजियर और एसीआर में शामिल किए गए है. .
10 आईपीएस अधिकारियों को भेजा गया था पैनल
हरियाणा सरकार ने नए डीजीपी के लिए 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार करके यूपीएससी को भेजा है.इनमें आरसी मिश्रा, मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर, देशराज सिंह, आलोक कुमार राय, एसके जैन, ओम प्रकाश सिंह, अजय सिंघल, आलोक मित्तल और अरशिंदर सिंह चावला का नाम शामिल हैं.
अब इस तरह भेजे जाएंगे नाम
हरियाणा डीजीपी मुख्यालय से सभी दस्तावेज मिलने के बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल विज के जरिए दस्तावेजों को यूपीएससी भेजने की मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल देंगे .इसके बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल इंटिग्रिटी सर्टिफिकेट देंगेफिर दस्तावेजों से संबंधित जानकारी संघ लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी .