केजरीवाल के पक्ष में उतरे नवजोत सिद्धू, कही ये बड़ी बात

Chandigarh: आम आदमी पार्टी इन दिनों पंजाब कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच नवजोत सिद्धू का चौंकाने…

Chandigarh: आम आदमी पार्टी इन दिनों पंजाब कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच नवजोत सिद्धू का चौंकाने वाला बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने ‘आप’ का समर्थन किया है. आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अध्यादेश के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल से सहमत हैं. वहीं, पंजाब कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे.

हाईकमान की बात से सहमत हुए सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस आलाकमान के विचारों से सहमत थे और उन्होंने राज्यपाल और उपराज्यपाल के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी कठपुतली बनने के लिए भी कहा था.एक तरफ पंजाब कांग्रेस का कहना है कि वह आम आदमी पार्टी के सख्त खिलाफ है, लेकिन दूसरी तरफ नवजोत सिद्धू दिल्ली अध्यादेश मुद्दे पर आप का समर्थन कर रहे हैं.

दिल्ली में राज्यपाल के हस्तक्षेप पर बड़ा बयान
बता दें कि दिल्ली सरकार की शक्तियों को लेकर उपराज्यपाल और ‘आप’ सरकार के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है.आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का पुरजोर विरोध कर रही है. अब अध्यादेश के मुद्दे पर आप को कांग्रेस का साथ मिल गया है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्यपाल और उपराज्यपाल चुने हुए प्रतिनिधियों को अपनी कठपुतली नहीं बना सकते. सिद्धू ने कहा कि एलजी किसी चुनी हुई सरकार को निर्देश नहीं दे सकते.उन्होंने कहा है कि देश की विपक्षी पार्टियों को एक साथ आकर बड़ा बदलाव लाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *