Kho-Kho World Cup 2025: खो-खो विश्व कप के पहले दिन भारत की जीत, दक्षिण कोरिया को 157 अंकों से हराया

Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दिल्ली में चल रहे खो-खो विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में दक्षिण कोरिया के…

Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दिल्ली में चल रहे खो-खो विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ पूरा दबदबा बनाने हुए 175-18 से शानदार जीत हासिल की. इस उल्लेखनीय जीत में हरियाणा की बेटी मीनू धत्तरवाल की अहम भूमिका रही. मीनू धत्तरवाल भारतीय टीम में हरियाणा की एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया.

(Kho-Kho World Cup 2025 news in hindi) 

मीनू धत्तरवाल हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के बिठमरा गांव की रहने वाली हैं. मीनू ने बताया कि 13 जनवरी से शुरू हुए इस विश्व कप में कुल 4 ग्रुप हैं. भारत ग्रुप ए में है, जिसमें दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया भी शामिल हैं. 14 जनवरी को खेले गए मैच में भारत ने 175 अंक बनाए, जबकि दक्षिण कोरिया 18 अंक ही बना सका.

मेंस टीम से पहले वीमेन टीम ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर 175-18 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में ब्लू जर्सी में महिलाओं ने चैथरा बी और मीरू के लगातार ड्रीम रन के साथ शुरुआत में ही लय हासिल कर ली, जिससे दक्षिण कोरिया के शुरुआती 10 टच पॉइंट्स प्रभावी ढंग से बेअसर हो गए.

मैच का समापन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नसरीन शेख के नेतृत्व में भारत की शानदार जीत दिलाने के साथ हुआ, जबकि निर्मला भाटी और दक्षिण कोरिया की एस्तेर किम ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अटैकर और सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का सम्मान अर्जित करने में कामयाब रहीं.

अगले टूर्नामेंट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. भारत का अगला मैच ईरान के खिलाफ 15 जनवरी यानी आज शाम 7 बजे से शुरू होगा. जिसके लिए भारतीय खो-खो टीम तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच 17 जनवरी को, सेमीफाइनल मैच 18 जनवरी को तथा फाइनल मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *