Mahakumbh 2025 fire news: महाकुंभ के दौरान रविवार दोपहर झूंसी क्षेत्र के सेक्टर 19 में एक टेंट में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. आग ने एक के बाद एक 200 से अधिक टेंट जलाकर राख कर दिए. टेंट में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. (Mahakumbh fire news)
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लोगों को टेंटों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
आग लगने की सूचना पर मेला अधिकारी विजय किरण भी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही कई उच्च अधिकारी भी वहां पहुंच गए. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया. डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में एक व्यक्ति झुलस गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
महाकुंभ में आग लगने की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने आग की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने राहत एवं बचाव के निर्देश दिए हैं. खबर मिली कि गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई है. आग लगने के बाद सिलेंडर में विस्फोट भी हुआ. जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. डीएम ने कहा कि किसी भी अखाड़े में आग नहीं लगी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live