भीषण सड़क हादसा! खाई में गिरा ट्रक, 8 लोगों की मौत, 10 घायल

Karnatak road accident: कर्नाटक में बुधवार सुबह एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत…

Karnatak road accident: कर्नाटक में बुधवार सुबह एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.  घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के कारणों को पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. 

(Karnatak road accident news in hindi) 

उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. नारायण ने बताया कि सभी पीड़ित फल विक्रेता थे और सावनूर से येलापुरा मेले में फल बेचने जा रहे थे। यह दुर्घटना सावनूर-हुबली मार्ग पर वन क्षेत्र से गुजरते समय हुई.

नारायण ने कहा, “सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को रास्ता देने के लिए ट्रक को बाईं ओर मोड़ा लेकिन अधिक मोड़ने के कारण वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।”

अधिकारी ने बताया, “आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।” घायलों को इलाज के लिए हुबली स्थित कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट (केआईएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी मृतक हावेरी जिले के सावनुरू शहर रहने वाले थे. मृतकों की पहचान फैयाज इमाम साब जामखंडी (45), वसीम विरुल्लाह मुदगेरी (35), एजाज मुस्तका मुल्ला (20), सादिक भाषा फराश (30), गुलाम हुसैन जवाली (40), इम्तियाज मामाजफर मुलाकेरी (36), अलपाज जाफर मंदक्की (25), जिलानी अब्दुल जखाती (25) और असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है. इनक मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति की हुबली के एक अस्पताल में मौत हो गई.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *