Naxalites Killed in Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओडिशा सीमा के पास चल रही मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली मारे गए हैं. कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू दीघी जंगल में रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है. नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ पूरी रात जारी रही.
(Naxalites Killed in Gariaband Encounter news in hindi)
पुलिस के अनुसार यहां 25 से अधिक माओवादी मौजूद हो सकते हैं. मंगलवार को मारे गए 14 नक्सलियों के शव रायपुर मेकाहारा लाए गए. इनमें से 6 महिलाएं और 8 पुरुष हैं. 22 डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी.
रात भर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा के जवान तैनात रहे. एसपी निखिल राखेचा ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. तलाशी अभियान सुबह से ही जारी है. मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी जयराम उर्फ चलापति समेत कई कमांडर मारे गए. यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है.
सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद अब तक 20 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ गरियाबंद (Gariaband) जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में हुई.
रविवार रात छत्तीसगढ़ और ओडिशा द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया. सोमवार को गरियाबंद के भालूडिगी जंगल में दिनभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जो मंगलवार को भी जारी रही. इस ऑपरेशन में लगभग 1000 सैनिकों ने भाग लिया.
ऑपरेशन के दौरान ड्रोन (Drone) की मदद से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, जिससे सुरक्षाबलों को नक्सलियों के मूवमेंट का अनुमान लगाने में मदद मिली.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live