Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘LOCK’ रिलीज, मिनटों में मिले लाखों व्यूज

Sidhu Moosewala’s new song ‘LOCK’ released: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का नया गाना ‘लॉक’ रिलीज हो गया है. यह सिद्धू मूसेवाला का…

Sidhu Moosewala’s new song ‘LOCK’ released: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का नया गाना ‘लॉक’ रिलीज हो गया है. यह सिद्धू मूसेवाला का वर्ष 2025 का पहला गाना है. इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद उनके 8 गाने रिलीज हो चुके हैं और ‘लॉक’ उनका 9वां गाना है. यह गीत द किड कंपनी द्वारा निर्मित है. जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला के लिए पहले भी कई गाने प्रोड्यूस किए हैं, जबकि वीडियो नवकरण बराड़ ने बनाया है. 

(Sidhu Moosewala’s new song ‘LOCK’ released news in hindi) 

इस गाने को रिलीज होने के 10 मिनट के अंदर ही 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और महज 10 मिनट में इसे 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. सिद्धू मूसेवाला के नए गाने में उनके पिता बलकौर सिंह भी हैं.

आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी. अगले ही महीने 23 जून 2022 को उनका पहला सिंगल ‘एसवाईएल’ रिलीज़ हुआ. दूसरा गाना ‘वॉर’ 8 नवंबर 2022 को रिलीज़ हुआ.
तीसरा गाना ‘मेरा ना’ 7 अप्रैल 2023 को रिलीज़ किया गया.
चौथा गाना ‘चोरनी’ था, जो 7 जुलाई 2023 को रिलीज़ किया गया था. 
पांचवा गाना ‘वॉचआउट’ था. इसे 12 नवंबर 2023 को जारी किया गया था.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *