Haryana road accident: हरियाणा में शादी से 7 दिन पहले दूल्हे की दुर्घटना में मौत हो गई. दूल्हा साहिल (28) करनाल का रहने वाला था। बुधवार रात को पानीपत में ड्यूटी पर लौटते समय करनाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
साहिल के रिश्तेदार राममेहर ने बताया कि वह पानीपत में पेप्सी कंपनी में काम करता था. वह रात करीब 9.15 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए मोटरसाइकिल से घर से निकले थे. आधे घंटे बाद फोन आया कि साहिल का करनाल के सेक्टर 4 में ग्रीन बेल्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया है.
पुलिस कर्मियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि साहिल करीब 10 फीट हवा में उछल गया और उसके सिर पर चोट लग गई, जिससे उसका हेलमेट टूट गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live