Amul milk became cheaper: भारत की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. अमूल ने शुक्रवार 24 जनवरी को अपने 1 लीटर दूध पैक की कीमत में 1 रुपए की कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती का असर 26 जनवरी से देखने मिलेगा और अब एक लीटर के अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल के पैकेट नई एमआरपी के साथ बाजार में आएंगे.
(Amul milk became cheaper know the new prices news in hindi)
अमूल नाम से दूध बेचने वाली गुजरात की कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने 3 जून 2024 से देशभर में दूध की कीमतों को 2 रु तक बढ़ा दिया था. दूध के दाम बढ़ाए जाने का कारण बताते हुए अमूल ने कहा था, ” दूध उत्पादन और संचालन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.”
अमूल दूध की नई कीमतें (Amul milk became cheaper)
अमूल गोल्ड 65 रुपये प्रति लीटर
अमूल टी स्पेशल: 61 रुपये प्रति लीटर
अमूल फ्रेश 53 रुपये प्रति लीटर
क्यों गिरे दाम ?
उत्पादन लागत में कमी और डेयरी किसानों के साथ बेहतर तालमेल के चलते अमूल ने यह कदम उठाया है. अमूल के प्रवक्ता ने कहा कि दूध की कीमत में कटौती ग्राहकों को वित्तीय राहत देने और त्योहारी सीजन के दौरान बजट पूर्व खर्चों को कम करने के लिए है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live