Raipur factory fire news: रायपुर में केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग, 2 मजदूर झुलसे

Raipur factory fire news: रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर…

Raipur factory fire news: रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर से आसमान में धुआं दिखाई दे रहा था. आग के साथ-साथ तेज धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं.

(Massive fire breaks out in a chemical plant in Raipur news in hindi) 

बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान केमिकल प्लांट में काम कर रहे दो मजदूर आग की चपेट में आने से घायल हो गए और आशंका है कि कई अन्य अंदर फंसे हुए हैं. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में जुटी हुई है. यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है.

आग इतनी भयावह थी कि 5 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुब्बार आसमान में दिख रहा थे. आग के साथ भारी ब्लास्ट की आवाजें भी सुनाई दे रही थी जिससे आसपास के इलाके के लोग सहम गए.
बताया जा रहा कि, इस हादसे में काम कर रहे 2 मजदूर आग की चपेट में आकर घायल हो गए हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *