Mahakumbh 2025: ‘किसी को भी पकड़कर महामंडलेश्वर बना रहे हैं, ममता कुलकर्णी के संन्यास पर भड़के बाबा रामदेव

Baba Ramdev gets angry on Mamta Kulkarni sanyaas news: महाकुंभ के दौरान रील्स और ग्लैमर के जरिए सामने आ रही फूहड़ता पर योग गुरु बाबा…

Baba Ramdev gets angry on Mamta Kulkarni sanyaas news: महाकुंभ के दौरान रील्स और ग्लैमर के जरिए सामने आ रही फूहड़ता पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकुंभ के नाम पर रील के जरिए फैलाई जा रही गलत बातों पर नाराजगी जताई है.

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में संत नहीं बन सकता. इसके लिए वर्षों के अभ्यास की आवश्यकता होती है. उन्होंने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी प्रतिक्रिया दी.

Baba Ramdev gets angry on Mamta Kulkarni sanyaas news in hindi) 

बाबा रामदेव ने कहा, “…कुछ लोग महामंडलेश्वर बन गए हैं।” किसी के भी नाम के आगे बाबा जोड़ा जा रहा है. कुंभ के नाम पर जनता में किसी भी तरह के बुरे काम या अफवाहों को बढ़ावा देना सही नहीं है. वास्तविक कुंभ वह है जहां मानवता देवत्व में, ऋषित्व में, ब्राह्मणत्व में विलीन हो जाती है. एक है शाश्वत को महसूस करना, शाश्वत को जीना, और शाश्वत का विस्तार करना. एक तो यह कि सनातन के नाम पर कुछ शब्द बोलो, यह सनातन नहीं है. “सनातन वह शाश्वत सत्य है जिसे नकारा नहीं जा सकता.”

“कोई भी व्यक्ति एक दिन में संत की उपाधि प्राप्त नहीं कर सकता” इसमें वर्षों का अभ्यास लगता है …हमें संत बनने के लिए 50 साल की तपस्या करनी पड़ी है. संत होना बहुत बड़ी बात है. महामंडलेश्वर बनना बहुत बड़ी बात है. आजकल मैं देख रहा हूं कि किसी का भी सिर पकड़कर महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए” बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं, संगम में पवित्र डुबकी लगाई और घरेलू जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *