Washington Plane Crash: अमेरिका में यात्री विमान और हेलिकॉप्टर में टक्कर; 18 शव मिले, वॉशिंगटन एयरपोर्ट बंद

Washington Plane Crash News: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की बीच आसमान में हेलिकॉप्टर से…

Washington Plane Crash News: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की बीच आसमान में हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूटकर नदी में जा गिरे. (Washington Plane Crash News) नदी से 18 शवों को बाहर निकाला गया है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वाशिंगटन अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह घटना रोनाल्ड रीगन हवाई अड्डे के पास रात 10 बजे घटी.

(Passenger plane and helicopter collide in America news in hindi)

यह दुर्घटना अमेरिकन एयरलाइंस CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और अमेरिकी सेना के सिकोरस्की (H-60) हेलीकॉप्टर के बीच हुई. सेना के अधिकारियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तीन लोग भी सवार थे.

एयरलाइन ने रात 9 बजे के बाद दुर्घटना की पुष्टि की. यह जेट विमान कैन्सस राज्य से राजधानी वाशिंगटन आ रहा था. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार रात 8:50 बजे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट (डीसीए) के निकट विमान दुर्घटना के बारे में कई कॉल प्राप्त हुईं.

“अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. ट्रंप लगातार इस पर नज़र रख रहे हैं. ट्रंप ने लोगों को शांत रहने और अधिकारियों को बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है।”

कैन्सस के सीनेटर रोजर मार्शल ने एक्स पर कहा: मैं अभी वाशिंगटन डी.सी. पहुंचा हूं. मार्ग में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें मिली हैं. हम अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम प्रत्येक यात्री और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीसीए) के रनवे 33 के पास पहुंच रहा था, तभी उसकी टक्कर ब्लैकहॉक एच-60 हेलीकॉप्टर से हो गई. दुर्घटनाग्रस्त विमान सीआरजे700 बॉम्बार्डियर विमान था, जिसे वाणिज्यिक उड़ानों के लिए डिजाइन किया गया था और इसमें 68 से 73 यात्री बैठ सकते हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *