हादसा: रस्सी टूटने से ओवरलोड ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा, गन्ने के नीचे दबने से 2 की मौत

Punjab News: खन्ना के गांव बहोमाजरा के पास कल देर रात गन्ने से भरी एक ओवरलोड ट्राली की रस्सी टूट जाने से हुए हादसे में…

Punjab News: खन्ना के गांव बहोमाजरा के पास कल देर रात गन्ने से भरी एक ओवरलोड ट्राली की रस्सी टूट जाने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान माजरी निवासी गुरदीप सिंह और दीदार सिंह के रूप में हुई है.

(Accident: The overloaded trolley lost its balance due to the rope breaking, 2 died after getting buried under sugarcane news in hindi) 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह अपने पड़ोसी दीदार सिंह निवासी माजरी के साथ गन्ने से भरी ट्राली लेकर अमलोह जा रहा था. जैसे ही दोनों बहोमाजरा के पास पहुंचे तो गन्ने से बंधी रस्सी टूट गई. इससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलटकर रेलिंग से जा टकराया. ढलान के कारण गन्ना दोनों व्यक्तियों पर गिर गया.

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और काफी मशक्कत के बाद दोनों को गन्ने के नीचे से बाहर निकाला. तब तक गुरदीप सिंह की मौत हो चुकी थी. जब दीदार सिंह को इलाज के लिए खन्ना के सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उनकी भी मौत हो गई.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *