77th death anniversary of Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 77वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत सभी बड़े नेताओं ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
(On the occasion of 77th death anniversary of Mahatma Gandhi, Prime Minister Modi, President Draupadi Murmu and other political leaders visited Rajghat and paid tribute news in hindi)
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया तथा उनकी सेवा और बलिदान को याद करता हूं।
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, वे भारत की आत्मा हैं, और आज भी हर भारतीय में जिंदा हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति यह साम्राज्य की जड़ें हिला सकता है. पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, हमारे बापू को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, वे हमारे देश के मार्गदर्शक हैं. हम बापू को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. वह हमारे राष्ट्र के मार्गदर्शक थे. सत्य, अहिंसा और सभी धर्मों में समानता के बारे में उनके विचार हमारा मार्ग प्रकाशित करते रहते हैं.
हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए जो समानता और सभी के लिए प्रगति के हमारे आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं. आइए हम भारत की विविधता में एकता को बनाए रखें और सभी के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करें.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live