India-US relations : अमेरिका ने भारतीय प्रवासियों को वापस भेजना शुरू किया, मिलिट्री प्लेन से किया रवाना

US deporting indian migrants news: अमेरिका ने अवैध भारतीय अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन के…

US deporting indian migrants news: अमेरिका ने अवैध भारतीय अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन के तहत एक अमेरिकी सैन्य विमान प्रवासियों को भारत भेज रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रवासियों को लेकर एक सी-17 विमान रवाना हो चुका है, हालांकि यह 24 घंटे बाद ही भारत पहुंचेगा.

(America started sending back Indian immigrants news in hindi)

इसके अतिरिक्त, पेंटागन ने एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में अमेरिकी सुविधाओं में बंद 5,000 से अधिक आप्रवासियों को वापस लाने के लिए उड़ानें उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. अब तक सैन्य विमानों ने प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास तक पहुंचाया है.

बता दें 24 जनवरी को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह उन भारतीय नागरिकों की वापसी में मदद करेगा जो अमेरिका या दुनिया में कहीं भी “निर्धारित समय से अधिक समय तक रह रहे हैं” या बिना सहायक दस्तावेजों के रह रहे हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में कहा, “हम अवैध प्रवास के खिलाफ हैं, खास तौर पर इसलिए क्योंकि यह संगठित अपराध के विभिन्न रूपों से जुड़ा हुआ है।” “न केवल अमेरिका में, बल्कि दुनिया भर में कहीं भी रहने वाले भारतीयों के लिए भी यह एक अच्छा विचार है. दुनिया में, यदि वे भारतीय नागरिक हैं और वे निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रुके हुए हैं, या वे किसी विशेष देश में उचित दस्तावेज के बिना हैं, तो हम उन्हें वापस लाएंगे, बशर्ते वे दस्तावेज साझा करें ताकि हम उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि कर सकें और यह सुनिश्चित कर सकें कि वे वास्तव में भारतीय हैं. “यदि ऐसा होता है, तो हम मामले को आगे बढ़ाएंगे और उनकी भारत वापसी की सुविधा प्रदान करेंगे।”

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *