PM Modi Mahakumbh Visit: 5 फरवरी को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएगें PM मोदी; प्रयागराज में सुरक्षा इंतजाम तेज

PM Modi Mahakumbh Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार (5 फरवरी, 2025) को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करेगें. मिली…

PM Modi Mahakumbh Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार (5 फरवरी, 2025) को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करेगें. मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी(PM Modi)  सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वीआईपी मूवमेंट के तहत पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उनके साथ भूटान के नरेश भी मौजूद रहेंगे. वहीं 11 बजे से 11.30 तक पीएम मोदी महाकुंभ में रहेंगे. पीएम मोदी गंगा स्नान करने के संगम पहुंचेंगे.

( PM Modi will take a holy dip in Mahakumbh on February 5 news in hindi) 

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को 23वां दिन है और यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 37 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है.

महाकुंभ में स्नान के लिए कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची थी, जिसमें से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.

मौनी अमावस्या पर मची थी भगदड़
मौनी अमावस्या (29 जनवरी, 2025) को महाकुंभ में बड़ी भगदड़ मच गई थी, जिसको लेकर जमकर राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भगदड़ में 90 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 30 की मौत हो गई थी. 

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *