Bengaluru Police stops singer Ed Sheeran street show: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन(Ed Sheeran) की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है. उनके कॉन्सर्ट्स के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइन तक लगती है. सिंगर इन दिनों अपने कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आए हुए हैं. उन्होंने अभी तक हैदराबाद और चेन्नई में अपने शोज किए हैं जहां उन्हें ऑडियंस का भरपूर सपोर्ट देखने को मिला.
(Bengaluru Police stops singer Ed Sheeran street show news in hindi)
हाल ही में वह चेन्नई में ए.आर. रहमान के साथ मंच पर नजर आए. जानकारी के मुताबिक, ग्रैमी अवॉर्ड विजेता एड शीरन रविवार को बेंगलुरु पहुंचे, जहां वह माइक्रोफोन और गिटार लेकर सड़क किनारे उतर गए और गाना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram