Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का एलान, जल्द करें आवेदन

Punjab Police Bharti 2025: पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया…

Punjab Police Bharti 2025: पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी सुबह 7 बजे से शुरू होंगे और 13 मार्च तक चलेगें. आवेदन करने वाले 02261306265 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा पंजाब पुलिस की ओर से युवाओं को आवेदन करने के लिए किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे जोकि हर जिले में होंगे. 

(Recruitment announced for the posts of Police Constable in Punjab news in hindi) 

आयु सीमा
पुलिस में 1216 पदों पर जिला काडर और 485 आर्म्ड कैडर पर युवाओं को भर्ती किया जाएगा. भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल और अधिक से अधिक 28 साल तय की गई है. रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को पांच साल की छूट दी जाएगी.

आवेदन करने वाले के लिए बारहवीं या फिर उसके बराबर की शिक्षा जरूरी है. एक्स सर्विस मैन के लिए दसवीं पास होना जरूरी है. आवेदक की यह शिक्षा 2025 तक पूरी होनी जरूरी है. आवेदन करने वालों के लिए पंजाबी विषय की पढ़ाई जरूरी है. आवेदन बाहर के राज्य वाले भी कर पाएंगे.

कैसे करें अप्लाई
21 फरवरी को पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भर्ती के लिए अप्लाई किया जा सकेगा. इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकरिक वेबसाइट https://www.punjabpolice.gov.in/ जाना होगा. 
कॉन्स्टेबल पदों पर हो रही इस भर्ती में कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा. पहला एग्जाम 100 तो दूसरा पेपर 40 नंबर को होगा.
जनरल कैटगिरी  के आवेदकों के लिए अप्लाई करने की फीस 1200 रुपये, पंजाब के एक्स सर्विसमैन के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति तथा बैकवर्ड क्लास व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये रखा गया है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *