MahaShivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, भोलेनाथ होगें प्रसन्न, हर मुराद होगी पूरी!

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है. आज यानी 26 फरवरी को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया…

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है. आज यानी 26 फरवरी को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस शुभ तिथि पर महादेव के संग देवी पार्वती का विवाह हुआ था. इसी कारण महाशिवरात्रि का पर्व अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है. शिव जी की विधिपूर्वक पूजा करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) पर भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में आने वाली कठिनाइयों का समाधान होता है और शुभ लाभ की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन उपाय करने से विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही साधक की सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं.

महाशिवरात्रि के उपाय
अगर आपकी नौकरी में किसी तरह की परेशानी चल रही है या फिर आप अपने बिज़नेस को लेकर चिंतित हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का व्रत रखें और जल में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही, आपको शिवलिंग पर अनार का फूल भी चढ़ाना चाहिए.

धन में वृद्धि के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं. साथ ही, आप लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए शहद और घी से शिवलिंग का अभिषेक भी कर सकते हैं.

यदि आप जीवन में आर्थिक उन्नति प्राप्त करना चाहते हैं तो, चांदी के लोटे में जल लेकर शिवलिंग का अभिषेक करें. अभिषेक करते वक्त “ॐ नमः शिवाय” या “ॐ पार्वतीपतये नमः” का 108 बार जाप करें.

संपत्ति में बढ़ोतरी के लिए महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखें और दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें.
रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के दिन बैल को हरा चारा खिलाएं.

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये वस्तुएं
महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा को अत्यधिक फलदायी माना जाता है. शिव महापुराण के अनुसार, इस अवसर पर शिव शंकर की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. महाशिवरात्रि के दिन आप व्रत और पूजा के साथ ही शिवलिंग पर भगवान शिव की प्रिय वस्तुएं चढ़ाएं जैसे भांग, धतूरा और बेलपत्र आदि. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *