Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब और चंडीगढ़ में आज यानी 26 फरवरी से शनिवार तक मौसम बदलेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. 27 और 28 फरवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.(पंजाब-Punjab-Haryana Weather Update news in hindi)
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, यह लगभग सामान्य ही बना हुआ है.(Punjab-Haryana Weather Update) इस दौरान मोहाली और पटियाला में औसत अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब पंजाब (Punjab Weather Update) के 23 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मोगा, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर और बरनाला शामिल हैं.
विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसके बाद अगले 48 घंटों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी. (Punjab-Haryana Weather Update) इसी प्रकार, पहले न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी, उसके बाद कोई परिवर्तन नहीं देखा जाएगा. विभाग ने लोगों को पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी है.
वहीं, हरियाणा में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है(Haryana Weather Update). बुधवार से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इससे प्रदेश के उत्तर हरियाणा में वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों की तरफ से एक मार्च तक मौसम में बदलाव रहने की संभावना व्यक्त की है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live