Guru Randhawa News in Hindi: सीबीएसई(CBSE) के आदेश के बाद पंजाब में पंजाबी को लेकर शुरू हुआ विवाद राजनीतिक रूप लेने लगा है. अब पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी पंजाब में पंजाबी भाषा को अनिवार्य बनाने के लिए आगे आए हैं.
(Punjabi singer Guru Randhawa showed love for Punjabi mother tongue news in hindi)
मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाबी भाषा को लेकर बड़ा बयान दिया. गुरु रंधावा ने कहा कि पंजाब में पढ़ने वाले हर छात्र के लिए पंजाबी भाषा अनिवार्य होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी बोर्ड में पढ़ता हो.
अपनी मातृभाषा पर गर्व व्यक्त करते हुए गुरु रंधावा ने कहा, “यह हमारा गौरव और पहचान है. हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन पंजाबी हमारी संस्कृति और जड़ें हैं. मेरा पूरा अस्तित्व मेरी भाषा और पंजाबी गीतों की वजह से है.”
उन्होंने स्वयं को “हमेशा एक गौरवान्वित ग्रामीण, एक गौरवान्वित पंजाबी और एक गौरवान्वित भारतीय” बताते हुए कहा कि पंजाबी भाषा को बढ़ावा देना हर किसी की जिम्मेदारी है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live