Malerkotla News: साहिबजादों की हां में हां मिलाने वाली नवाब शेर मोहम्मद खान के खानदान की आखिरी बेगम मुनवर निशा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने मालेरकोटला के हजरत हलीमा अस्पताल में आखिरी सांस ली. कई दिनों से तबीयत खराब होने के कारण मुनव्वर निशा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके जाने से पूरे शहर में शोक का माहौल है.
नवाब शेर मुहम्मद खान के खानदान की आखिरी बेगम मुनवर निशा ने दुनिया को कहा अलविदा
Malerkotla News: साहिबजादों की हां में हां मिलाने वाली नवाब शेर मोहम्मद खान के खानदान की आखिरी बेगम मुनवर निशा ने इस दुनिया को अलविदा…
