Punjab-Haryana Weather Update: गुरुवार-शुक्रवार की रात पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखी गई. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी तड़के हुई बारिश से फिर ठंड का एहसास हुआ.
(Temperature drops due to heavy rains in many districts of Punjab-Haryana news in hindi)
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में आए बदलाव के बाद पंजाब में आज भी बारिश की चेतावनी जारी है.पंजाब के 9 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.(Punjab-Haryana Weather Update)
पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है. (Punjab Weather Update) पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद राज्य में औसत अधिकतम तापमान में 5.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. यह सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. राज्य में सबसे अधिक तापमान अबोहर में 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, एसएएस नगर और रूपनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, शुक्रवार को हरियाणा (Haryana Weather Update) में जमकर बरसात हुई. कुरुक्षेत्र में शुक्रवार दूसरे दिन भी बारिश जारी है. पूरा दिन बारिश का मौसम रहने की संभावना है. 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है. अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live