Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा CT से बाहर! शुभमन गिल को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पहले भारतीय टीम…

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पहले भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय टीम (Indian Team) के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी कर सकते हैं. रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मांसपेंशियों में खिचाव आया था.जिस वजह से उन्हें सेमीफाइनल से पहले उन्हें आराम दिया जा सकता है.

पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से आराम दिया जा सकता है. रोहित ने बुधवार को अभ्यास सत्र में भी बल्लेबाजी नहीं की. बल्कि, रोहित को मुख्य कोच गौतम गंभीर से बात करते देखा गया.

शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा को अगले मैच से आराम दिया जाता है तो शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. यह एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में गिल का पहला मैच हो सकता है. इससे पहले शुभमन गिल टी20 टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आए थे.

भारतीय टीम अगर ग्रुप ए में टॉप पर फिनिश करता है तो उसे इस मैच के बाद सिर्फ एक दिन का गैप मिलेगा. जहां पहला सेमीफाइनल मंगलवार को खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि रोहित सेमीफाइनल से पहले फिट हो जाएं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *