Kiara Advani Pregnancy: बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं. यह प्यारा कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की और बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा तोहफा आने वाला है. कियारा के इस पोस्ट पर फैन्स ने खुशी जाहिर की है. (Kiara and Siddharth’s house will resonate with laughter, the couple shared the good news in a cute way news in hindi)
सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें दोनों के हाथ में एक छोटे बच्चे के मोज़े दिखाई दे रहे हैं. शादी के दो साल बाद इस जोड़े का घर बच्चे की किलकारी से गूंज रहा है. दंपत्ति ने कैप्शन में लिखा, “हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत उपहार… जल्द ही आ रहा है” इस पोस्ट के माध्यम से दंपत्ति ने अपनी पहली गर्भावस्था की घोषणा की. इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सोनू सूद, एकता कपूर और नेहा धूपिया समेत कई बड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं और बधाइयों का सिलसिला अभी शुरू ही हुआ है.
सिद्धार्थ-कियारा की शादी 2023 में हुई
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को शादी की थी और अब शादी के 2 साल बाद दोनों जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. इस जोड़े की प्रेम कहानी बेहद खास रही है और दोनों ने शादी से पहले अपनी प्रेम कहानी को मीडिया से पूरी तरह छिपाने की कोशिश की थी.
फिल्म ‘शेरशाह’ में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी. अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए दोनों ने बेहद खूबसूरत कैप्शन दिया और लिखा, “अब हमारे पास परमानेंट बुकिंग है…”। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live