PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात में वंतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने इस पशु केंद्र का भी दौरा किया. 3 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत के वन्यजीवों के लिए अहम कदम उठाए हैं. (PM Modi inaugurates Vantara Wildlife Centre in Gujarat, spends time with animals news in hindi)
वंतारा में 2,000 से अधिक प्रजातियां और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए जानवर रहते हैं. प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के दौरान केंद्र का दौरा किया और केंद्र में पशुओं को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.
प्रधानमंत्री ने वनतारा स्थित वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया तथा पशु चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस अस्पताल में पशुओं के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा इसमें वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा समेत कई विभाग हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस सफेद शेर के बच्चे को केंद्र में दूध पिलाया, उसका जन्म केंद्र में ही हुआ था और इस शेर की मां को बचाकर वंतारा केयर में लाया गया था. एक समय भारत में कैराकल की संख्या बहुत अधिक थी, लेकिन अब यह लुप्त होती जा रही है.
वनतारा में कैराकल का प्रजनन एक प्रजनन कार्यक्रम के तहत किया जाता है. इन्हें संरक्षित करने के लिए इन्हें कैद में रखा जाता है और बाद में जंगल में छोड़ दिया जाता है.
प्रधानमंत्री ने अस्पताल के एमआरआई कक्ष का भी दौरा किया और एशियाई शेर का एमआरआई भी देखा. उन्होंने ऑपरेशन थियेटर का भी दौरा किया. जहां एक तेंदुए को कार से टक्कर लगने के बाद उसकी सर्जरी की जा रही थी.
केंद्र में बचाए गए जानवरों को ऐसे स्थानों पर रखा जाता है जो लगभग जंगल जैसे दिखते हैं. प्रधानमंत्री कई खतरनाक जानवरों के भी काफी करीब गए, वे एक सुनहरे बाघ के सामने बैठे, वे 4 हिम बाघों, एक सफेद शेर और एक हिम तेंदुए के भी करीब गए.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live