RHC Civil Judge Exam 2025: राजस्थान हाई कोर्ट ने सिविल जज भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर 1 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 मार्च 2025 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान 31 मार्च शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा.
योग्यता (RHC Civil Judge Bharti 2025)
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक (व्यावसायिक) की डिग्री प्राप्त की हो.
इसके अलावा 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन प्रतिक्रिया (RHC Civil Judge Bharti 2025)
राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाएं और यहां Civil Judge Cadre, 2025 पर क्लिक करें.
अब नए पेज पर Online Application Portal पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब नए पोर्टल पर उम्मीदवारों को रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live