Punjab news: फाजिल्का जिले के अबोहर में हनुमानगढ़ रोड पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. दो अलग-अलग स्कूलों के छात्रों की बाइकें आपस में टकरा गईं. दुर्घटना में पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार गांव रायपुरा निवासी लक्ष्य, बल्लुआना निवासी नवनीत और धर्मपुरा निवासी दीपक बाइक पर सवार थे. तीनों स्कूल जा रहे थे. गणेश विहार निवासी लक्ष्य और प्रेम नगर निवासी आर्यन बाइक पर डीएवी स्कूल की ओर जा रहे थे.
हादसा हनुमानगढ़ रोड के ओवरब्रिज पर हुआ. दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर इतनी तेज गति से हुई कि वाहनों के टायर उड़ गए. सभी छात्र सड़क पर गिर पड़े. राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी. घायल छात्रों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार सभी छात्रों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live