DA Hike News: होली से पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दे सकती है. संभावना जताई जा रही है कि सरकार महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. अगर यह निर्णय लिया जाता है, तो इससे 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों के Dearness Allowance (DA) में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी 5वें वेतन आयोग के अनिर्धारित वेतनमान के तहत 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी मानी जाएगी.( Central government’s gift before Holi! 1.2 crore employees will benefit news in hindi)
बता दें इस बढ़ोतरी से DA 443 प्रतिशत से बढ़कर 455 प्रतिशत हो गया है. यह बढ़ोतरी कर्मचारियों को महंगाई से राहत देगा. साथ ही पेंशनर्स के लिए भी इतनी ही महंगाई राहत में बढ़ोतरी (DR Hike) का ऐलान किया गया है.
महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले में 1 जुलाई, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक के बकाया का भुगतान भी शामिल है, जो फरवरी 2025 के वेतन के साथ सरकार के एक संकल्प (GR) के अनुसार कर्मचारियों के अकाउंट में भेजा जाएगा. यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स के अकाउंट में मोटा पैसा फरवरी की सैलरी के साथ आने की उम्मीद है.
17 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
राज्य के वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि DA में वृद्धि से लगभग 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. GR में कहा गया है कि DA के संबंध में मौजूदा प्रोसेस और नियम भविष्य में भी लागू रहेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि संशोधित DA पर खर्च सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन और भत्ता के तहत दिए गए बजट प्रावधानों से पूरा किया जाएगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live