Ayushman Bharat Yojana: 10 लाख तक इलाज मुफ्त! दिल्‍ली में भी आयुष्‍मान योजना लागू, जानें आवेदन प्रक्रिया

Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की आयुष्‍मान भारत योजना दिल्‍ली में भी शुरू होने जा रही है. कैबिनेट ने दिल्‍ली में इस योजना को मंजूरी…

Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की आयुष्‍मान भारत योजना दिल्‍ली में भी शुरू होने जा रही है. कैबिनेट ने दिल्‍ली में इस योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लिए रजिस्ट्रेशन इस महीने 8 मार्च के बाद से शुरू हो जाएगा.( Ayushman scheme implemented in Delhi news in hindi)

कैबिनेट ने दिल्‍ली में इस योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत हर लाभार्थी को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज मिलेगा, जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार 5-5 लाख रुपये का योगदान करेंगी. यह कदम दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुँच और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड? जानें आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप पात्र पाए जाते हैं, तो नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) सेंटर पर जाएं.
वहाँ पर अधिकारी आपकी पात्रता की पुष्टि करेंगे और जरूरी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेंगे.
सभी जानकारी सही होने पर आपका आवेदन जमा कर दिया जाएगा.
कुछ दिनों के भीतर आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा, जिससे आप मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं.

Ayushman Bharat Yojana के तहत आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाएं.
अब पात्र व्यक्ति को अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड को PMJAY कियोस्क पर वेरीफाई करवाना होगा.
इसके बाद फैमिली सर्टिफिकेट पेश करना होगा और पूरी डिटेल भरनी होगी.
अब आप AB-PMJAY आईडी के साथ अपना ई-कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *