UP Accident News: यूपी के बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार सवार सभी लोग होली मनाने के लिए गुजरात से गोरखपुर अपने घर लौट रहे थे.(UP accidnet news in hindi)
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक राजमार्ग पर लेन बदल ली. डिवाइडर न होने के कारण सामने से आ रही कार टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 8 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. शव सीटों से चिपक गए.
टक्कर के बाद वहां हंगामा मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वाहन पलट जाने के कारण वे उन्हें बाहर नहीं निकाल सके. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायलों और शवों को बाहर निकाला. घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live