Bihar crime News: बिहार के भोजपुर के आरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी की मौत से दुखी एक पति ने मंगलवार शाम को अपने चार बच्चों को जहरीला दूध पिला दिया और बाद में खुद भी जहरीला दूध पी लिया. इस दुखद हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. (A husband saddened by his wife’s death, gave poison to his four children news in hindi)
घटना बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति की पत्नी का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से तनाव में था। इसी निराशा में उसने यह भयानक कदम उठाया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही गंभीर रूप से बीमार बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से गांव में शोक की लहर है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी 13 वर्षीय पुत्री नंदिनी कुमारी, 5 वर्षीय पुत्री पलक कुमारी और 7 वर्षीय पुत्र टोनी कुमार शामिल है. अरविंद कुमार और उनके बेटे आदर्श कुमार का गंभीर हालत में आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live