Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी स्थगित, रॉकेट प्रक्षेपण प्रणाली में खराबी

Sunita Williams and Butch Wilmore’s return from space postponed: भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी स्थगित कर…

Sunita Williams and Butch Wilmore’s return from space postponed: भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी स्थगित कर दी गई है. नासा ने उन्हें लेने जाने वाले मिशन क्रू-10 को स्थगित कर दिया है. इस मिशन को कल यानि 12 मार्च को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया जाना था.(Sunita Williams and Butch Wilmore’s return from space postponed news in hindi)

हालाँकि, रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण मिशन को स्थगित कर दिया गया है. बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स पिछले नौ महीनों से आई.एस.एस. पर फंसे हुए हैं. वे जून 2024 में वहां पहुंचे.  उन्हें वहां केवल एक सप्ताह तक रहना था.

ये दोनों अंतरिक्ष यात्री बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए आई.एस.एस. तक जाएंगे. यह अंतरिक्ष यान सितम्बर में बिना चालक दल के पृथ्वी पर लौट आया. फॉक्स न्यूज के अनुसार, स्टारलाइनर को आई.एस.एस. से डॉकिंग के दौरान हीलियम रिसाव तथा अंतरिक्ष यान के रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर्स में समस्या का सामना करना पड़ा.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *