Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों को ले जा रही एक नाव शारदा नदी में पलट गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. कई लोगो के लापता होने की भी खबर है.
यहां एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई. इस घटना से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. स्थानीय गोताखोरों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया. तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं लापता लोगो की तलाश की जा रही है.
मामला तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव का है. शुक्रवार को ग्रामीण दिनेश गुप्ता की तालाब में डूबने से मौत हो गई. शनिवार को उनके परिजन उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले गए. परिवार और स्थानीय लोग नाव में शव लेकर शारदा नदी पार कर रहे थे. क्षमता से अधिक सामान होने के कारण नाव नियंत्रण से बाहर हो गई और नदी के बीच में पलट गई.
तीनों की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई. टीम और अधिक लोगों की तलाश कर रही है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live