Jharkhand news: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार को एक घर के पास पुआल के ढेर में आग लगने से चार बच्चों की जलकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, घटना चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गितिलिपि गांव में सुबह करीब 11 बजे हुई. चारों बच्चे घर में पुआल में खेल रहे थे. (4 children died in a fire in a straw stack in Jagannathpur news in hindi)
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “घटना की विस्तृत जांच के लिए एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई है.” उन्होंने बताया कि जब आग लगी तब बच्चे घास के ढेर के पास खेल रहे थे. बच्चे आग में फंस गए। आग में जलने से बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक के अनुसार आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है.
मृतक बच्चों में अर्जुन चातार का पांच साल का बेटा प्रिंस चातार, चंद्रमोहन सिंकू का पांच साल बेटा साहिल सिंकू, सुखराम सुंडी का दो साल का लड़का रोहित सुंडी और एक पांच साल की लडकी भूमिका सुंडी शामिल हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live