Sunita Williams की अंतरिक्ष से वापसी; ट्रम्प ने किया स्वागत, कहा- ‘वादा किया, वादा निभाया’…

Donald trump welcomes Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) 286 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौट आई हैं. सुनीता, बुच…

Donald trump welcomes Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) 286 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौट आई हैं. सुनीता, बुच विल्मोर और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष यान सुबह 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरा. डोनाल्ड ट्रम्प ने मिशन की सफलता के लिए मस्क को धन्यवाद दिया है.(Donaald trump welcomes Sunita Williams news in hindi)

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नासा क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव की वापसी को प्राथमिकता दी है.

व्हाइट हाउस ने लिखा, “वादा किया, वादा पूरा किया,” राष्ट्रपति ट्रंप ने 9 महीने तक अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का वादा किया था. वे अब सुरक्षित वापस आ गए हैं. इसके लिए वे एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का शुक्रिया अदा करते हैं.

इसके साथ ही एलन मस्क ने नासा और स्पेसएक्स टीम को उनकी सफलता पर बधाई दी और इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया. एलन मस्क ने लिखा, “स्पेसएक्स और नासा टीम को एक और सफल अंतरिक्ष यात्री वापसी पर बधाई!” इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद डोनाल्ड ट्रम्प!

बता दें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. ये मिशन सिर्फ 8 दिनों का होना था, लेकिन यान में प्रणोदन प्रणाली (प्रोपल्शन) के प्रॉब्लम की वजह से ये संभव नहीं हो पाया. सितंबर में ये यान बिना किसी क्रू के वापस लौट आया जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में ही फंस गए. इसके बाद नासा ने उनकी वापसी की योजना बदली और उन्हें स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन में शामिल किया गया.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *