Punjab news: पंजाब रोडवेज के ठेका कर्मचारियों को स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर यूनियन की ओर से आज (मंगलवार) जालंधर में बड़ा ऐलान किया गया. पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न यूनियनों ने घोषणा की है कि 3 अप्रैल यानी गुरुवार को राज्य के सभी बस स्टैंड दो घंटे के लिए बंद रहेंगे.
इसके अलावा 6, 7 व 8 अप्रैल को रोडवेज में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों द्वारा पूर्ण हड़ताल की जाएगी. यूनियन नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे कच्चे कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.
पंजाब रोडवेज पनबस व पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान रेशम सिंह गिल ने कहा कि हम पिछले काफी समय से पंजाब सरकार से कर्मचारियों को रेगुलर करने समेत कई मांगें कर रहे हैं.
हमें इस सरकार से बातचीत करते हुए तीन साल हो गए हैं. हमने छोटे-मोटे प्रदर्शन भी किए, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. हमने शुरू में सोचा था कि हमारी हड़ताल से पंजाब की माताओं और बहनों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. लेकिन सरकार ने हमारी एक भी बात नहीं सुनी. इसीलिए हमें यह घोषणा करनी पड़ी. पंजाब सरकार से दस हजार नई बसें खरीदने की मांग की गई है.