Chandigarh News: चंडीगढ़ में आए दिन अज्ञात शव मिलने की खबर सामने आ रही है. हाल ही में वाइन शॉप कझोरल सेक्टर 52 चंडीगढ़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित मामले की जानकारी जुटाई. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमएसएच-10, चंडीगढ़ भेजा. जहां उसे डीडीआर संख्या 46 दिनांक 19.03.2025 को मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक का पता लगाने के लिए सभी संभव प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.इसलिए अनुरोध है कि कृपया उसकी तस्वीरें सिटी चैनल पर फ्लैश की जाएं, ताकि मृतक का पता लगाया जा सके. मृतक का विवरण इस प्रकार है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live