US Stocks Raised: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने 9 अप्रैल बुधवार को वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर बड़ा फैसला लेते हुए अधिकांश देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया. इस फैसले के तुरंत बाद वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्सों में जोरदार तेजी आई और निवेशकों को बड़ी राहत मिली. हालांकि, ट्रंप ने चीन पर टैरिफ और बढ़ा दिए, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध की आशंका फिर गहराने लगी है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की गई. एसएंडपी 500 सूचकांक 9.5% बढ़कर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 12% या 100 अंक बढ़कर बंद हुआ. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी लगभग 7.9% की वृद्धि देखी गई. एक ही दिन में बाजार में लगभग 30 अरब शेयरों का कारोबार हुआ, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
ट्रम्प ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “मैं 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगाने का आदेश दे रहा हूं, इस दौरान 10% टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।” हालांकि, इस प्रतिबंध में चीन पर लगाया गया टैरिफ शामिल नहीं है, जिसे व्हाइट हाउस ने एशियाई देश द्वारा अमेरिकी आयात पर 84% शुल्क लगाए जाने के बाद बढ़ाकर 125% कर दिया था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एसएंडपी ने अपना सबसे बड़ा इंट्राडे उलटफेर देखा – लगभग 11 प्रतिशत, जो नवंबर 2008 में वैश्विक वित्तीय संकट के चरम से अधिक था और मई 2010 में फ्लैश क्रैश से भी अधिक था. रिपोर्ट में कहा गया है कि गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक. कंपनी के शेयरों में लगभग 17.34 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई, जो एसएंडपी 500 के लाभ से अधिक है.
यह कदम ऐसे समय उठाया गया जब बाजार में गिरावट के दौरान व्यापारियों ने अपनी शॉर्ट पोजीशन को कवर करने के लिए जल्दबाजी दिखाई. पिछले सप्ताह, हेज फंडों ने सूचकांकों और ईटीएफ जैसे अमेरिकी मैक्रो उत्पादों में रिकॉर्ड साप्ताहिक शॉर्ट पोजीशन दर्ज की.
अमेरिका के इस टैरिफ अभियान में भारत समेत 75 देशों को फिलहाल राहत मिली है. इन देशों पर नई टैरिफ दरें लागू नहीं होंगी और उन्हें 90 दिनों की छूट दी गई है. इस अवधि में उन पर केवल 10% शुल्क लगेगा. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव बेसेंट ने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से बचे हैं, उन्हें इसका इनाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेक्सिको और कनाडा को 10% टैरिफ स्लैब में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live