Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. बुधवार (9 अप्रैल) को अपने पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सुंदरनगर के कांगू में कंगना ने कहा, भाजपा सनातन संस्कृति से जुड़ी पार्टी है. इसके विपरीत, कांग्रेस अंग्रेजों की भूली हुई संतान है.
कंगना ने कांग्रेस की विचारधारा को ‘चोर-चोर मासेरे भाई’ बताया. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं, वहां डाकुओं का गिरोह बन जाता है. कंगना ने कांग्रेस नेता अलका लांबा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने महिलाओं से बड़े-बड़े वादे किए और चले गए, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि चांद पर धब्बे हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर एक भी दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ‘सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुंबकम’ की विचारधारा पर चलता है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की विचारधारा सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुम्बकम की है, जिसका हम लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं।’
कंगना रनौत ने कहा कि साल 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने साहसिक निर्णयों और बेदाग ईमानदारी से उस धारणा को बदल दिया. कंगना ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया और कहा कि मंडी से पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से निर्वाचन क्षेत्र को कोई राशि आवंटित नहीं की.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live