Gujarat News : गुजरात में एक बार फिर समुद्री रास्ते से आ रही ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी गई है. गुजरात में अरब सागर से 300 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड के जॉइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है.
एटीएस और तटरक्षक बल ने 12 और 13 अप्रैल की मध्य रात्रि को गुजरात अरब सागर के तटवर्ती क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास एक संयुक्त अभियान चलाया.
इसमें कहा गया है, “खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर 12-13 अप्रैल की रात को समुद्र में मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया. करीब 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया गया. जब्त मादक पदार्थ के ‘मेथामफेटामाइन’ होने का संदेह है।”
विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात एटीएस से प्राप्त सूचना के आधार पर, तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) से एक भारतीय तटरक्षक जहाज को आईएमबीएल के जल क्षेत्र में भेजा गया, जहां एक संदिग्ध नाव की उपस्थिति का पता चला.
इसमें कहा गया है, “रात के अंधेरे के बावजूद, भारतीय तटरक्षक जहाज ने एक संदिग्ध नाव की पहचान की. जहाज के दृष्टिकोण को भांपते हुए, संदिग्ध नाव पर सवार तस्करों ने नशीली दवाओं की खेप को समुद्र में फेंक दिया और फिर आईएमबीएल की ओर भाग गए. तटरक्षक जहाज ने संदिग्ध नाव का पीछा किया और फेंकी गई खेप को बरामद करने के लिए तुरंत अपने नौसैनिकों को तैनात किया।”
गुजरात में इससे पहले भी एटीएस, कोस्ट गार्ड और एनसीबी संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स की बरामदगी कर चुकी है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live