Indira Gandhi Airport: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 कल से अगले आदेश तक बंद, पढ़ें पूरी डिटेल

Indira Gandhi Airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल 2, 15 अप्रैल से अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेगा और…

Indira Gandhi Airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल 2, 15 अप्रैल से अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेगा और ऐसे में सभी उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की गई है.(Indira Gandhi Airport Terminal 2 will be closed from tomorrow till further orders news in hindi)

इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे दिल्ली एयरपोर्ट से टिकट बुक करने से पहले सारी जानकारी प्राप्त कर लें और उसके अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं. दरअसल, हवाईअड्डा अधिकारियों ने विमानों में चढ़ने और उतरने से संबंधित एक बड़े बदलाव की घोषणा की है. इससे आईजीआई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हजारों यात्री प्रभावित हो सकते हैं.

टर्मिनल 1 का प्रस्थान क्षेत्र पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रहा है, 15 अप्रैल से यह पूरी क्षमता के साथ काम करने लगे, इसे लेकर यहां दिन रात काम हो रहा है. फिलहाल कोशिश इस बात की हो रही है कि 14 अप्रैल से पहले टर्मिनल के अंदर व बाहर का सारा काम पूरा कर लिया जाए.

मिली जानकारी के मुतोबिक, एयरपोर्ट के एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 अगले कुछ दिनों तक बंद रहेगा और सभी फ्लाइट्स टर्मिनल 1 से ही उतरेंगी और जाएंगी. टर्मिनल 2 पर रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते यह बड़ा फैसला लिया गया है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *