Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) को दिनांक 30.03.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव सेक्टर-61 की पार्किंग में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पी.सी.आर. वाहन रखकर उस व्यक्ति को जी.एम.एस.एच.-16 पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का कोई कानूनी वारिस नहीं मिला तथा मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इसलिए पहचान के लिए शहर के समाचार-पत्र में मृतक की फोटो प्रकाशित करना आवश्यक है. मृतक का विवरण इस प्रकार है. मृतक ने नीली जैकेट, सफेद शर्ट, नीली जींस और काले जूते पहने हुए है.
मृतक का विवरण इस प्रकार है:
नाम- अज्ञात
उम्र- 45 साल
ऊंचाई- 5फीट 2इंच
शरीर- पतला
रंग – गेहुंआ
इसके अतिरिक्त यदि किसी को मृतक के पते के बारे में कोई सुराग मिलता है तो निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर जानकारी दें.
Insp. Jai Prakash SHO/PS-36 9779580936
ASI JAS RAM 7009465251
Police Station 36,Chandigarh 0172-2676031
Police Control Room, Chd 0172-112
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live