Pathankot Accident News: दिल्ली से श्रीनगर जा रहे युवकों की कार माधोपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी सुशील कुमार और नरेश कुमार के रूप में हुई है.
मृतकों की पहचान सुशील कुमार (35) नागडोरी दिल्ली और नरेश कुमार (45) निवासी किल नगर मुहास पार्क दिल्ली के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सतीश कुमार, विकास चड्ढा निवासी विकासपुरी उत्तम नगर वेस्टर्न दिल्ली, केवल झा (42) (ड्राइवर) निवासी दीपक विहार दिल्ली, अरुण (45) नागडोरी दिल्ली, सतीश कुमार निवासी निवासी मोहन गार्डन वेस्टर्न दिल्ली का रहने वाला है.
सुजानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने जब युवकों को बाहर निकाला तो उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि घायलों को उपचार के लिए पठानकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना का संभावित कारण यह है कि चालक को नींद आ गई, जिसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live