Pahalgam Terror Attack: भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा: अमित शाह

Pahalgam Terror Attack News in Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26…

Pahalgam Terror Attack News in Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.

अमित शाह ने आतंकी वारदात को लेकर कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे. गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचे हैं. गृह मंत्री सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “भारी मन से मैं पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा। “इस क्रूर आतंकवादी हमले के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.”

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल बसरान पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *