Salman Khan News: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए “दुखद” आतंकवादी हमले के बाद अपना आगामी ब्रिटेन दौरा स्थगित कर दिया है. सलमान को 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में ‘The Bollywood Big One’ कार्यक्रम के तहत माधुरी दीक्षित नेने, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सनोन, सारा अली खान, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल के साथ प्रस्तुति देनी थी.
इंस्टाग्राम पर एक बयान में अभिनेता ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने फैसला किया है कि ‘दुख की इस घड़ी में, (ऐसी घटनाओं से) कुछ समय के लिए ब्रेक लेना सही है.’
बयान के अनुसार, ‘कश्मीर में हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर और गहरे दुख के साथ, हमने यह कठिन निर्णय लिया है कि हम कार्यक्रम के प्रमोटर से अनुरोध करें कि वे 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में आयोजित होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन शो’ को स्थगित कर दें.’
बयान में कहा गया, “हम समझते हैं कि हमारे प्रशंसक इन प्रदर्शनों का कितना इंतजार कर रहे हैं, हमें लगता है कि दुख की इस घड़ी में कुछ देर रुकना उचित होगा.” हम अपने प्रशंसकों को हुई किसी भी निराशा या असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं और उनकी समझ और समर्थन की सराहना करते हैं.” बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live