Sonu Nigam News In Hindi: बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में पहलगाम की घटना का जिक्र करते नजर आ रहे है.(Sonu Nigam Bengaluru concert said on Pahalgam attack)
बता दें हाल ही में सिंगर बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे, तभी एक छात्र ने उनसे गुस्से में कन्नड़ में गाने के लिए कहा, जिसके कारण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक ने बीच में ही अपना प्रदर्शन रोक दिया और भाषा और उस राज्य के लोगों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए, सोनू ने छात्रों के गुस्से को पहलगाम हमले से जोड़ा. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.(Sonu Nigam Bengaluru concert said on Pahalgam attack)
बता दें कि इस दौरान सोनू निगम इस दौरान कहते नजर आए, उन्होंने कहा कर्नाटक में उनका जब भी कोई शो होता हैं, तो आपके लिए ढेर सारा सम्मान लेकर आते हैं। (Sonu Nigam Bengaluru concert said on Pahalgam attack) आपने मुझे अपने परिवार की तरह माना है, लेकिन मुझे ये पसंद नहीं है कि वहां का एक लड़का, जो मेरे करियर जितना भी बड़ा नहीं है, वो मुझे कन्नड़ में गाने के लिए धमका रहा है।’
गायक ने छात्र के तर्कहीन गुस्से की तुलना पहलगाम की घटना से करते हुए कहा, ‘पहलगाम में हुई घटना के पीछे यही कारण है. कृपया देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है. मैं आप लोगों से प्यार करता हूं. मैं दुनिया भर में बहुत सारे शो करता हूं जहां हज़ारों लोग इकट्ठा होते हैं, और जब भी मैं किसी एक व्यक्ति को ‘कन्नड़’ चिल्लाते हुए सुनता हूँ, तो मैं उनके लिए कन्नड़ में कम से कम एक लाइन ज़रूर गाता हूं, मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूँ और आपका बहुत सम्मान करता हूं, इसलिए कृपया दयालु बनें
हालांकि फैंस को डांट लगाने के बाद में सोनू निगम ने कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए थे. ये पहली बार नहीं है जब सोनू निगम को मंच पर गुस्सा होते देखा गया है. इससे पहले भी साउथ में परफॉर्मेंस देते हुए कुछ स्टूडेंट हॉर्न बजाने लगे थे. ये देखकर सोनू ने परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी थी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live